इन्टरनेट की डिजिटल दुनिया मे कुछ भी safe नहीं है यानी आपकी अंगत जानकारी, बेंक अकाउंट की जानकारी, पासवर्ड कुछ भी नहीं । लेकिन हैक करने वालो के लिए ये अकाउंट हेक  करना मुस्किल बना ने के लिए  टू स्टेप वेरिफिकेशन (Step Verification) फीचर बनाया गया है।


  टू स्टेप वेरिफिकेशन (Step Verification) फीचर आज कल सभी प्लेट फोम मे उपलब्घ हे। पर  कम तकनीकी जानकारी की वजह से कुछ लोग  इस्तमल नहीं कर पाते। 



Two step verification ko enable kese kare



टू स्टेप वेरिफिकेशन जिसे हम टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) भी कहते है ये एक सिक्यूरिटी लेयर है जो की आपके अकाउंट जैसे की बैंक अकाउंट ईमेल अकाउंट इत्यादि को और ज्यादा सिक्योर बना देता है या फिर हम ये भी कह सकते है की ये आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी (Security) को डबल कर देता है


Two step verification केसे काम करता हे ?

Two Step Verification ऑन होने पर   लॉगिन होते समय सही  पासवर्ड डालने ने  के बाद उसी समय पे आपके मोबाइल नंबर या Email मे OTP आएगा वो OTP डालने पर ही आप अकाउंट मे लोगिन हो पाएगे अन्यथा नहीं जब कोई आपका Account खोलने की कोसिस करता हे तो आपके मोबाइल मे OTP आजाता हे जिसे  आपको पता चल जाएगा की आप का Account कोई खोलनेकी कोसीश कर रहा हे 


Two step verification  के फायदे

  • account की सुरक्षा बढ़ जाती हे 
  • किसी के पास  password होने पर भी आपका Account खोल नहीं पाएगा
  • online payment को सेफ बनाता हे 

Two step verification के नुकसान

  • Two Step Verification फीचर का नुकसान यही हे की जब आपके पास आपका मोबाइल नहीं होता हे तो आप आपने ही अकाउंट मे लोगिन नहीं हा सकते 
  • mobile या sim card खराब हो ने पर तुरंत  ही repair करवाना पड़ता हे । 
NOTE : आप   Authentication app का इस्तमाल करते हे तो आपको ये समस्या नहीं होगी 


Two Factor Authentication Apps

Google ,Facebook ओर Microsoft जेसी कंपनी ने ग्राहक की ज्यादा सुरक्षा के लिए Authentication app बनाए हे । जो आपके लोगिन होने पर App मे OTP आता हे । वो OTP डालने पर आप Account मे login हो सकते हे
जिसका फाइदा ये हे की आपका नंबर बांध हो जाने पर भी आप account मे login हो पाएगे 

    Google Authentication app : Download on play store

Google Authentication


Facebook Authentication app : Download on play store

 Microsoft Authentication app : Download on play store


 Authentication app की खासियत - Authentication App Feature

  • Google, Facebook ओर MIcrosoft के Authentication app की खासियत ये हे की आप का मोबाइल या सिम कार्ड बन्ध होने पर आप इसे उसे कर सकते हे। सिर्फ इंटरनेट की आवस्यक्ता हे। जो हम wifi से ले सकते हे । 
  • जब आप का OTP TEXT मेसेज के जरिये आता हे तो आपका  service provider (जियो,वोडाफोन, एरटेल) देख सकता हे । पर Authentication app मे OTP  Google या facebook के द्वारा message को App मे  सुरक्षित करके भेजा जाता हे । जिसे service provider  भी पढ़ नहीं पाता