वाइरस की वजह से Computer में अनेक प्रकार की Problems आती हे। problem ओर काम के आधार पर वाइरस को नीचे दिये भागो मे विभाजित किया गया हे ।
बूट सेक्टर वायरस (Boot Sector Virus)
यह Virus Computer Hard Disk के Boot Sector को प्रभावित करते हैं इन्हें निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है जब Computer को Start किया जाता है तो यह Operating System में Load हो जाते हैं और कभी-कभी System File को भी Infected करते हैं
पार्टीशन टेबल वायरस (Partition Table Virus)
इस प्रकार का Virus Hard Disk के Partition को नुकसान पहुँचाता है और Boot Record को भी Infact करता है जिससे System की Speed Slow हो जाती है और यह Ram की क्षमता को भी कम कर देता है।
फाइल वायरस (File Virus)
यह Computer की Program File के साथ Attached होकर उनको नुकसान पहुँचाता है यह Virus किसी Program की तरह ही Computer में INSTALLED हो जाता है और यह Computer की .com , .exe, sys, .ovl, .prg, और .mnu जैसी files को Infect करता है
ओवर राइट वासरस (Overwrite Virus)
यह Virus Original files को Replace कर देता है जिससे System की सभी Files और User Data खराब हो जाता है या Encrypt हो जाता है जिसे ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है जिससे बचने के लिए System को Format करना पडता है जिससे Data Loss होता है इस प्रकार के Virus Phishing Email द्वारा Spread किये जाते हैं
रूट किट वायरस (Rootkit Virus)
रूट किट वायरस सिस्टम (Rootkit Virus System) में एक Inlegal RootKits को Installed कर देता है जिससे आपके System का पूरा Control Hackers को मिल जाता है इस Virus के आने से आपके System का Data चोरी होने के पूरे Chance होते हैं और इसको पकड़ पाना भी बहुत मुश्किल होता है
ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse)
ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse) एक ऐसा Program है जो Hackers द्वारा गुप-चुप तरीके से Computer System को Infect करने के लिए तैयार किया गया है यह आपकी बिना अनुमति से आपके Computer System में प्रवेश करता है Hacking Software Install करता है और आपके System की पहुंच को Hackers तक बनाने में Hackers की सहायता करता है ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse) कई प्रकार के होते हैं -
- Remote Administration Trojans (रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन ट्रोजन)
- Data Stealing Trojans (डाटा स्टेलिंग ट्रोजन)
- Security Disable Trojan (सिक्यौरिटी डिसेबल ट्रोजन)
- Control Changer Trojan (कन्ट्रोल चेन्ज ट्रोजन)
Worms (वर्म)
Worms (वर्म) यानी कीडा एक ऐसा Virus होता है जो आपके Computer में घुसने के बाद खुद को Multiply करता है Multiply करके ज्यादा- से- ज्यादा फैलने की कोशिश करता है ये Computer के अंदर Files की ढेर सारी Copy बनाना शुरू कर देता है और ज्यादा- से- ज्यादा Space आपके Hard Disk में कवर कर लेता है इससे दो नुकसान होते हैं पहला तो Hard Disk Space Full हो जाता है और दूसरा System Slaw चलने लगता है अंजाने में अगर इस Virus से Infected Computer से दूसरे System में कोई File Transfer की जाती है तो यह Virus वहां भी अपने पैर जमा लेता है वहां भी Files को Duplicate बनाना शुरू कर देता है
0 Comments
Start discussion