विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) आज भारत की जानी-मानी कंपनी पेटीएम (Paytm) के Founder और CEO हैं, आईयेे जानते हैं विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) और इस मोबाइल एप्प पेटीएम (Paytm) की सफलता की कहानी (Success Story)-
अपनी कमजोरी पर विजय पाकर कैसे सफल हुआ जा सकता है, यह पेटीएम (Paytm Founder) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) से बेहतर शायद ही कोई जानता हो. शर्मा के मुताबिक उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उनके पास खाने के पैसे तक नहीं थे. पेटभर खाने के लिए वह बहाने बनाकर दोस्तों के पास पहुंच जाते थे. इन सब दिक्कतों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत कर 1 लाख करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी. आपको बता दें कि आज फिर से कई अखबारों की सुर्खियों में विजय शेखर शर्मा है.
1 लाख करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करने के बाद कंपनी को investment की जरूरत थी तब चाइना की एक कंपनी Alibaba ने invest किया
1 लाख करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करने के बाद कंपनी को investment की जरूरत थी तब चाइना की एक कंपनी Alibaba ने invest किया
उच्च शिक्षा के लिये इन्हाेेनें दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया, यहॉ उनके आडें आयी अंग्रेजी, चूंकि वह हिंदी मीडियम स्कूल से पढें थे, इसलिये अंग्रेेजी न आने की वजह से यहॉ उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पडा, लेकिन अंग्रेजी न आने की वजह से उन्होनें अपना आत्मविश्वास कमजोर नहीं होने दिया
सभी जगह उन्हें छुट्टे पैसे के लिये बहुत परेशान होना पडता था और यहीं से उनके दिमाग में आयडिया आया Paytm बनाने का। पेटीम की शुरुआत 2010 में हुई
विजय की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव उस समय आया, Paytm ने घरेलू और भारत मे होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International cricket match) के लिए टाइटल स्पांसर बनने का मौका मिला. आज छुट्टों और छोटे-छोटे लेन-देन की बदौलत कम्पनी का कुल कारोबार 15,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और आज ज्यादतर लोग छुट्टे के लिये पेेटीएम करते हैं
0 Comments
Start discussion