रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) अमेरिकी मूल के कंप्यूटर प्रोग्रामर थे इन्होने 1972 में पहला ईमेल संदेश एक नेटवर्क दूसरे नेटवर्क तक भेजने का आविष्कार किया था और जैसे जैसे ईमेल के जरिये सूचना भेजने के फायदों का पता चलता गया इसका प्रयोग भी बढता गया और इस तरह यह नेटवर्क लोकप्रिय हो गया और इसी के साथ उन्होने इसी ईमेल में एट चिह्न (@) यानि ऍट द रेट, का प्रयोग किया ईमेल के क्षेञ में रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हें वर्ष 2012 में इंटरनेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया
Ray Tomlinson Biography
- जन्म - 23 अप्रैल 1941
- स्थान - एम्सटर्डम, न्यूयॉर्क, अमेरिका
- निधन - 5 मार्च 2016
- खोज - ईमेल, एट चिह्न (@)
- पुरस्कार - इंटरनेट हाल ऑफ फेम
रे टॉमलिंसन का निधन होने पर गूगल की जीमेल टीम ने ट्वीट किया, ‘‘ईमेल के आविष्कार और नक्शे पर एट रेट का चिह्न लगाने के लिए शुक्रिया, रे टॉमिल्सन । हैशटैग आरआईपी ।’’ इंटरनेट के जनकों में से एक माने जाने वाले विंट सर्फ ने टॉमिल्सन के निधन की ‘‘बेहद दुखद खबर’’ पर शोक जाहिर किया। विंट यूएस डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के प्रबंधक रहे हैं।
0 Comments
Start discussion