कई बार महत्वपूर्ण डेटा फोल्डर में स्टोर होता है, जिसें आप चाहते है की यह किसी से डिलीट ना हो सके या इसका नाम बदल ना सके तो यह ट्रिक आपकी इच्छा को पूरा करने मे मदद करेगा
अगर आप ऐसा फोल्डर बनाना चाहते है, तो con, aux, lpt1, lpt2, lpt3, lpt4, lpt5, lpt6, lpt7, lpt8 और lpt9 नाम सें फोल्डर बानाएं|
कीवर्ड किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में आरक्षित शब्द होते है जिन्हे वेरियबल्स में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता| विंडोज भी प्रोग्रामिंग में इनमें सें कुछ किवर्ड का उपयोग करता है|जिनमे से ये कुछ हे
लेकिन आप ऊपर दिये नाम को उपयोग करके आसानी से folder नहीं बना सकते। चाहे तो आप new folder बनाकर देख सकते हे।
आप ऊपर दिये नाम का फोंल्डर बनाने की कोसिस करेगे तो आपको नीचे दिये फोटो जेसा error आएगा
लेकिन इस नांम सें फोल्डर बनाने के लिए आपको कमांड प्रॉम्प्ट का उपयोग करना होगा|
स्टेप्स –
- Start पर क्लिक करें|
- Run को क्लिक करें और इसमे cmd टाइप करके Enter करें|
- यहाँ जिस ड्राइव में आपको फोल्डर बनाना है उसका नाम टाइप करें और Enter करें|
- Md con\ टाइप करे और Enter करें| यहाँ आप con की जगह उपर दिए गए कीवर्ड में सें काई भी चुन सकते है|
- अब विंडोज इस ड्राइव में डिलीट नही होने वाला और नाम बदल नही सकने वाला फोल्डर बन जाएगां|
Deleting the Folder:
इस फोल्डर को मैन्युअली डिलीट नही कर सकते, लेकिन कमांड प्रॉम्प्ट से आप इसे डिलीट कर सकते है|
- Command Prompt में जिस ड्राइव में यह फोल्डर बनाया है उस ड्राइव में जाए|
- यहाँ rd con\ टाइप करके Enter करें|
Windows Compatibility: यह ट्रिक विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा, विंडोज 7 और विंडोज 8 पर काम करती है|
0 Comments
Start discussion