कंप्यूटर वायरस क्या है - What is Computer Virus
कंप्यूटर वायरस एक प्रोग्राम है, जो एक्सीक्यूट होने पर, अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम मे खुद का कोड इन्सर्ट करता हैं।जो किसी भी कम्प्यूटर में प्रवेश कर सकते है तथा उसके डाटा को खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके कम्प्यूटर पर कब्जा कर लेते है।
वाइरस का अर्थ - Virus Meaning in Hindi
एक कंप्यूटर प्रोग्राम या एक कंप्यूटर प्रोग्राम का हिस्सा जो स्वयं की automatic COPY बना सकता है और जिसका इरादा कंप्यूटर को सामान्य रूप से काम करने से रोकने का या डाटा को transfer करना होता है।
कंप्यूटर वायरस के बारे में - About Computer Virus
computer virus का पूरा नाम Vital Information Resources Under Seize हे।जिसको हिन्दी मे घेराबंदी के तहत महत्वपूर्ण सूचना संसाधन कह सकते हे।
एक computer virus एक दुर्भावनापूर्ण program है जो स्वयं को दूसरे प्रोग्राम में कॉपी करके प्रतिकृति बनाता है। दूसरे शब्दों में, कंप्यूटर वायरस अपने आप में ही अन्य Executable Coad या Document में फैलता है। कंप्यूटर वायरस बनाने का उद्देश्य कमजोर सिस्टम को संक्रमित करना, Admin control हासिल करना और यूजर संवेदनशील डेटा चोरी करना है।
हैकर्स दुर्भावनापूर्ण इरादे से कंप्यूटर वायरस डिजाइन करते हैं और ऑनलाइन यूजर्स को धोखा देकर उनका शिकार करते हैं।
एक आदर्श Method जिसके द्वारा वायरस फैलता है वह E-mail के माध्यम से होता है – ईमेल में Attachment को ओपन करना, किसी संक्रमित वेबसाइट पर जाना, एक एक्सेक्युटेबल फ़ाइल पर क्लिक करना या किसी संक्रमित विज्ञापन को देखने से वायरस आपके सिस्टम में फैल सकता है। इसके अलावा, पहले से ही संक्रमित रिमूवेबल स्टोरेज डिवाइसेस, जैसे कि USB ड्राइव के साथ कनेक्ट करते समय संक्रमण भी फैलता है।
कई बार Security system को चकमा देकर वायरस को कंप्यूटर में घुसाना काफी आसान और सरल होता है। एक सफल उल्लंघन यूजर के लिए वायरस गंभीर मुद्दों का कारण बन सकता है जैसे कि अन्य Resources या System software को इन्फेक्ट करना, प्रमुख फंक्शन या एप्लीकेशन को मॉडिफाइ करना या हटाना और डेटा को कॉपी /डिलिट या एन्क्रिप्ट करना।
ज़्यादातर सभी system-based attacks virus की मदद से होते हे।
0 Comments
Start discussion