आप भी चाहते है आपका PC भी इसी तरह से आपका स्‍वागत करें?

इस ट्रिक से आपका विंडोज कंप्‍यूटर, अपने कम्प्यूटरीकृत आवाज में आप का स्वागत कर सकता हैं। आपके विंडोज कंप्‍यूटर को आप जैसे ही स्‍टार्ट करेंगे, तब आपका कंप्‍यूटर उसकी आवाज में कहेगा “Hello jaimin, Welcome To Your PC”

तो चलिएं देखते है कैसे करेगा पीसी आपका वेलकम 

make computer welcomes calling name hindi


यह ट्रिक करने के लिए आपको कंप्‍यूटर का बस थोडा सा बेसिक नॉलेज होना चाहिए, और फिर इन स्‍टेप्‍स को फालो कर आप पीसी को वेलकम के लिए आसानी से सेट कर सकते है।

 

STEP 1 : अपने पीसी पर नोटपैड ओपन करें और निम्‍न कोड को कॉपी कर इस नोटपैड में पेस्‍ट करें।

 CODE : 

Dim speaks, speech

speaks=”Hello Username, Welcome To Your PC”

Set speech=CreateObject(“sapi.spvoice”)

speech.Speak speaks 

इस कोड में Username के बदले आप अपना नाम टाइप करें या फिर आप “Hello Username, Welcome To Your PC” कि जगह पर अपना खुद का कोई भी मैसेज टाइप कर सकते है, जिसे बोलकर कंप्‍यूटर आपका वेलकम करेंगा।

यहाँ पर हिंदी में भी टाइप कर सकते है, और फिर आपका पीसी आपका स्‍वागत हिंदी भाषा में भी करेंगा।

उदाहरण के लिए – “Hello Username, Apne PC Per Swagat Hai”

अब यह कोड इस तरह से होगा –

Dim speaks, speech

speaks=”Hello Username, Apne PC Per Swagat Hai”

Set speech=CreateObject(“sapi.spvoice”)

speech.Speak speaks

 

STEP 2: अब इस फाइल को अपने डेस्‍कटॉप पर .Vbs के नाम से सेव करें।

यहाँ आप इस फ़ाइल के लिए किसी भी नाम उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इस फाइल का नाम filename.vbs ऐसा ही होना चाहिए।

 

STEP 3: अब निम्‍न लोकेशन पर पर नेविगेट करें –

Windows XP के लिए:

C:\Documents and Settings\All Users\Start Menu\Programs\Startup

Windows Vista / 7/8 / 8.1 / 10 के लिए:

C:\Users\ {User-Name}\AppData\Roaming\Microsoft\Windows\Start Menu\Programs\Startup


नोट: यदि आपका सिस्‍टम ड्राइव C: ड्राइव में है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से है AppData फ़ोल्डर हाइड होता है।तो, इस मामले में अगर आपको यह फ़ोल्डर आप को दिखाई नहीं दे रहा है, तो इसे विज़िबल करने के लिए –

Control Panel –> Folder (File Explorer Option) में जाए।

View टैप में “Show hidden files, folders” को सिलेक्‍ट करें।

अगर आपको फिर भी इस स्टार्टअप फ़ोल्डर पर जाने के लिए मुश्किल हो रही है, तो किबोर्ड से Windows +R किज प्रेस कर रन बॉक्‍स ओपन करें।

यहाँ पर shell:startup टाइप पर एंटर प्रेस करें। अब स्टार्टअप फ़ोल्डर सीधे ओपन हो जाएगा।

 

STEP 4: अब इस VBS फ़ाइल यहां पेस्ट करें।

अब जब अगली बार जब आप अपने कंप्यूटर को स्‍टार्ट करेंगे, विंडोज अपने स्वयं के कम्प्यूटरीकृत आवाज में आप का स्वागत करेगा।

नोट: कुछ यूजर्स के लिए यह कोड एरर मैसेज दिखाता हैं। ऐसा इसलिए होता हैं, क्‍योकी जब आप इस कोड को कॉपी कर नोटपैड में पेस्‍ट करते हैं, तब Quotation Mark का सिम्‍बल बदल जाता हैं।

यदि आपको Line: 3 Char: 8 का यह एरर दिखाई दें तो कोड से Quotation Mark (“”) को डिलीट कर पुन: किबोर्ड से टाइप करें।


किसी को इम्प्रेस करने के‍ लिए यह एक ग्रेट ट्रिक है। जब भी आप किसी के सामने अपने पीसी को स्‍टार्ट करेंगे और पीसी आप का स्वागत करता है, तब वह यह सोच कर हैरान हो जाएगा कि आपके पास कितना ब्रिलियंट कंप्‍यूटर है।