First Search Engine का नाम आते ही आज First Google के अलावा और कोई शायद ही किसी को याद आता होगा, लेकिन जब Google की कल्‍पना भी नहीं की गयी उस समय भी Search Engine बनाया गया था  वो था  इसका नाम था आर्ची (Archie) आईये जानते हैं दुनिया के पहले सर्च इंजन आर्ची के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हे  - Some interesting things about the world's first search engine Archie


WORLDS FIRST SEARCH ENGINE ARCHIE HINDI


गूगल 1996 में लांच हुुआ था, लेकिन इससे पहले इंटरनेट के लिये सर्च इंजन (Search Engine) बनाया जा चुका था, इसका नाम था आर्ची (Archie), इसे 10 september 1990 यानि गूगल से 6 साल पहले ही बना लिया गया था, इसे बनाया था Alan Emtage ने, यह एक Pre-Web Internet Search Engine था, जिसमें public File Transfer Protocol (FTP) archives को index किया गया था। 

Archie को Pre-Web Internet Search Engine इसलिये कहते हैंं क्‍योंकि यह वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) से भी पहले बनाया गया था, WWW यानि वर्ल्ड वाइड वेब 1991 में अस्तित्‍व में आया था।


अब बात करते हैं Alan Emtage की इनका जन्म नवंबर 27, 1964 को हुआ था ये McGill University, मांट्रियल (Montreal), क्यूबेक (कनाडा) के Student थे, इन्‍होनें McGill University से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री प्राप्‍त की और इसी दौरान Emtage एक टीम का हिस्‍सा बने जो एक इंटरनेट लिंक पर काम कर रही थी, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर काम करते हुए Emtage ने Archie search engine को बनाया, जिसकी तर्ज पर ही आगे चलकर याहू ओर  गूगल अस्तित्‍व में आये।