ये असल में एक बहुत बड़ा जाल होता है interconnected networks का और साथ में ये एक दुसरे के साथ जुड़े रहने के लिए standardized communication protocols का इस्तमाल करते हैं.

Net में Data और Information, Router और Server के जरिए जाना आना करते हैं, Router और Server ही दुनिया के सारे Computer को जोडके रखते हैं, जब Message एक Computer से दुसरे Computer तक जाता है तो तब एक protocol काम करता है जिसका नाम है IP (Internet Protocol).

IP एक address होता हे । जिसे internet मे Signals को कहा से आ रहे हे ओर कहा पे जा रहे हे। जो पता चलता हे। हर एक जगह की ip addresh अलग होता हे।  

Internet connection  के प्रकार

इन्टरनेट connection के ऐसे बहुत से प्रकार हैं जिससे की आप एक personal electronic device को internet के साथ connect कर सकते हैं. ये सभी connections अलग अलग hardware का इस्तमाल करते हैं और प्रत्येक की एक अलग ही range की connection speeds होती है.

Cellular या Mobile technology Connection 

Cellular technology प्रदान करती है wireless Internet access cell phones के माध्यम से. इसमें speeds vary कर सकती है service provider के हिसाब से, लेकिन सबसे common 3G और 4G speeds ही होती है.
यहाँ 3G describe करता है एक 3rd generation cellular network को जिसकी mobile speeds करीब 2.0 Mbps के आसपास होती है.

वहीँ 4G का मतलब fourth generation of cellular wireless standards होता है. वैसे तो 4G का goal होता है एक peak mobile speeds करीब 100 Mbps को प्राप्त करना लेकिन reality में ये केवल 21 Mbps तक ही currently उपलब्ध है.

वहीँ 5G अभी केवल कुछ ही जगहों में उपलब्ध हो पाया है और ज्यादातर testing phase में ही है.

Fibre Connection

इस Fibre Connection में fast-fiber optic cables directly आपके घर या office तक जाती है और आपको एक ज्यादा stable, efficient और reliable connection प्रदान करती है hybrid copper और fibre systems की तुलना में.

fibre optical Cable internet connection के साथ Tv, redio के सिगनल्स भी  प्रदान करता है एक cable modem के माध्यम से और ये operate होता है।  

Fibre optical Cable मे  Uploading और Downloading का अलग अलग transmission speed होता है. फिल हाल पूरा इंटरनेट Fibre optical Cable से चलता हे। ये केबल सभी जगह पे समुद्र मे बिछे होते हे। 

इस समय मे jio घर घर तक fibre optical Cable बिछाने मे लगा हे। जिसमे 1 केबल मे internet, redio, teliphone TV signals सबकुछ high speed से चलता हे। 

Satellite Connection 

Satellite Connection बहुत महेघा connection हे। क्योकि इसको चलाने के लिए पृथ्वी कीओरबिट मे setelite बेजना पड़ता हे। पर यह बाकी तरीको से सुरक्षित तरीका हे। इसीलिए बड़े बड़े बिजनेस मेन ओर राजनीतिज्ञ फोन पर बात करने के लिए Satellite Phone का इस्तमल करते हे।   

satellite connection की speed  बाकी कनैक्शन से अधिक होती है. एलन मस्क अपने नए प्रोजेक्ट मे सामान्य लोगो के लिए ये सुविधा उपल्बध  करने वाले हे। जिसके लिए इनहोने तकरीबन 12000 setelite बेजने का निणय लिया हे। जीन मे से वे 3000 satelite बेज चुके हे। ओर यह सेवा कुछ कुछ सहारो मे सुरु की हे जिसमे भारत का इंदोर सामिल हे।

Dial-Up Connection 

Dial-up Connection सबसे basic form का Internet connection होता है. इसमें एक telephone line होती है जो की multiple users (एक dedicated line के विपरीत) से connected होती है और जो की एक PC के साथ जुड़ा हुआ होता है जिसमें Internet का access होता है.

Dial-up access बहुत ही सस्ता होता है लेकिन वहीँ उतना ही slow भी. एक modem (internal या external) connect होता है Internet के साथ एक बार Computer dial करता है एक phone number.

इसमें analog signal को convert किया जाता है digital में via modem के और फिर उसे भेजा जाता है एक land-line service में एक public telephone network के द्वारा.

Wireless Connection 

Wireless, या Wi-Fi, जैसे की नाम से मालूम पड़ता है की, इसमें telephone lines या cables का इस्तमाल नहीं होता है Internet से connect होने के लिए. वहीँ ये radio frequency का इस्तमाल करता है.

Wireless Connection भी हमेशा On रहती है और इसे कहीं से भी access किया जा सकता है. Wireless networks की coverage areas धीरे धीरे बढ़ रही है. 

computer ko internet से कनैक्ट करनेके लिए ओर भी बहुत तरीके हे जिसे आप यहा क्लिक करके पढ़ सकते हो।