इन्टरनेट की डिजिटल दुनिया मे कुछ भी Safe नहीं है यानी आपकी अंगत जानकारी, बेंक अकाउंट की जानकारी, पासवर्ड कुछ भी नहीं। 

Google 100 से भी ज्यादा सेवा एक Gmail मे देता हे। उनमे से सामान्य लोग 15 से 20 सेवा हररोज Use करते हे। इस लिए  G-Mail अकाउंट की सुरक्षा आवस्यक हे।आपका Gmail Account हेक होने पर गूगल से जुड़े सभी अकाउंट हक्क हो सकते हे , लेकिन हैक करने वालो के लिए ये अकाउंट हेक  करना मुस्किल बना ने के लिए  Google ने भी G-Mail Account की  ज्यादा सुरक्षा  के लिए   टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) फीचर बनाया गया है। इस फीचर को  

टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को ह  टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) भी कह सकते हे।  जिसमे आपको Account मे Login होने के लिए सही पासवर्ड के साथ मोबाइल मे आये  OTP की जरूरत रहती हे। जो पासवर्ड सही होने पर आपके रगिस्तार मोबाइल नंबर मे भेज दिया जाता हे। जिसे आपका पासवर्ड किसी को पता होने पर भी वो व्यकती  account मे login नहीं हो सकता क्योकि उसे OTP की जरूरत होगी जो आपके मोबाइल मे आएगा। 

OTP मोबाइल मे आने से आपको पता भी चल सकता हे की कोई अकाउंट को खोलने का प्रयास कर रहा हे जिसे आप तुरत अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदल सकते हे।  इस फीचर को ON करने से आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती हे।
Gmail account ko secure kaise kare

G-Mail Account मे टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को ON केसे करे ?  


Step - 1 - सबसे पहले Google My Account पर जाये यदि आपने sign in नहीं किया है तो पहले sign in कर ले.

Step - 2 - अब Google My Account का page ओपन होने के बाद आपको उसमे Sign-in And Security Tab के नीचे Device Activity And Security Events पर क्लिक करना है.

Step - 3 - अब आपको Password And Sign-in Method टैब के नीचे 2 Step Verification पर क्लिक करना है.

Step - 4 - अब आपको Verification Process की शुरुवात करनी है इसके लिए सबसे पहले Get Started पर क्लिक करे.

Step - 5 - Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Google Account का Password फिर से Reenter करना है और Next पर क्लिक करना है.

Step - 6 - अब हम Lets"s Set Up Your Phone वाले पेज पर पहुँच जायेंगे जिसमे आपको 

1 - सबसे पहले वह Mobile Number इंटर करना है जो आपका है और जिस पर आपको 6 अंको का OTP Receive होगा.

2 - यदि आप Mobile number पर message के रूप में OTP Code प्राप्त करना चाहते है तो Text Message पर क्लिक करे.

3 - यदि आप OTP Phone Call के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो Phone Call को select करे.

4 - अब Last आपको Next पर क्लिक करना है,

Gmail की सुरक्षा केसे बठाए

Step - 7 - अब आपने जो Mobile Number रजिस्टर किया है उसमे एक OTP आएगा जिसमे एक 6 अंको का Code होगा आपको उस Code को Enter The Code की जगह enter करना है और Next पर लिक्क करना है.

Step - 8 - अब हम Last Step पर पहुँच गये है,अब आपको Turn On पर क्लिक करना है जिससे आपके Google Account Me Two 2 Step Verification Enable हो जायेगा. अब आपका गूगल अकाउंट सिक्योर है.

Note - अब जब भी आप किसी नए Device या Browser में अपने Google Account के द्वारा Login करेंगे तो username और password enter करने के बाद रजिस्टर mobile number पर आपको एक OTP Receive होगा जिसमे 6 अंको का Code होगा जिसको verify करने के बाद ही आप अपने google account को access कर पाएंगे,बिना इसको verify किया आप गूगल खाते का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

More From Google